B. Saroja Devi Passed Away : दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक दुखद सामने आ रही है। तमिल सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री बी सरोजा देवी का निधन हो गया है। उन्होंने 87 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। सरोजा पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं। सरोजा के निधन से हर कोई गमगीन है। साउथ इंडस्ट्री में भी मातम पसर गया है। बता दें, सरोजा ने 7 दशक लंबे करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।
#BSarojaDevi #RIPLegend #SouthCinemaQueen #BollywoodHistory #KannadaCinema #SarojaDeviFamily
~HT.410~PR.115~ED.120~